
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नवनिर्वाचित फतुहा विधायक प्रो. डॉ. रामानंद यादव की शानदार जीत के बाद बधाइयों की बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। सुबह से लेकर देर शाम तक समर्थक और शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर रहे हैं। कोई मोबाइल पर शुभकामनाएँ दे रहा है, तो कोई हाथों में फूलमाला, गुलदस्ता और मिठाइयों के डिब्बे लिए उत्साह के साथ बधाई देने उमड़ रहा है। जीत की खबर फैलते ही उनके फ्लैट पर माहौल उत्सव जैसा बन गया है, जहां लगातार लोगों की आवाजाही बनी हुई है।

संपतचक के सामाजिक कार्यकर्ता रामकुमार यादव अपने परिजनों और बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे और विधायक का हौसला बढ़ाया। उनके साथ फुलवारी शरीफ प्रखंड के पूर्व प्रमुख विनोद यादव, बिहार राजद नेता शशि यादव, कुरथौल पंचायत के पूर्व उपमुखिया अरविंद कुमार, सीपीआई नेता गुड्डू यादव, राजद नेता शैलेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार, अजीत यादव, रामाशंकर यादव सहित कई स्थानीय चेहरे भी शामिल रहे। सभी ने प्रो. डॉ. यादव को माला पहनाकर और उपहार देकर जोरदार स्वागत किया। विधायक की विजय से पूरे इलाके में हर्ष और उत्साह की लहर फैल गई है, जिसे लोग लोकतंत्र की एक बड़ी जीत के रूप में देख रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
