“मैं राम बनने चला था, लेकिन पार्टी ही बन गई कैकेई, अब भरत बनकर करूंगा संघर्ष” – सूर्यभान सिंह

आरा।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के टिकट बंटवारे को लेकर भारी असंतोष सामने आया है। भाजपा के वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता सूर्यभान सिंह ने पार्टी से उपेक्षित होने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।

पिछले 37 वर्षों से भाजपा के लिए निष्ठापूर्वक सेवा देने वाले सूर्यभान सिंह को टिकट नहीं मिलने से क्षेत्रीय कार्यकर्ता और समर्थक आक्रोशित हो उठे। पार्टी नेतृत्व के फैसले से आहत कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार बनाए जाने का निर्णय लिया। इसके बाद से ही बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी समीकरणों में नया मोड़ आ गया है।

भावुक हुए सूर्यभान, भरी सभा में बोले – “अब भरत बनूंगा”

बुधवार को आरा के पकड़ी स्थित अपने आवास पर समर्थकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए सूर्यभान सिंह भावुक हो गए। उन्होंने रुंधे गले से कहा –

> “मैं तो चला था राम बनने, लेकिन जब मेरी ही माता समान पार्टी ने मुझे वनवास दे दिया, तो अब भरत बनकर जनता की सेवा करूंगा।”



उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी पद या कुर्सी के लिए नहीं, बल्कि स्वाभिमान, आदर्श और कार्यकर्ताओं के सम्मान की लड़ाई है।

समर्थकों का मिला जबरदस्त समर्थन

सूर्यभान सिंह के फैसले के बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा उनके समर्थन में सामने आए हैं। बुधवार की बैठक में कार्यकर्ताओं ने उन्हें पूरा समर्थन देते हुए चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब पार्टी ने अपने सबसे निष्ठावान सिपाही की अनदेखी की, तो अब निर्णय जनता ही करेगी।

शुक्रवार को करेंगे नामांकन, जनता से की अपील

सूर्यभान सिंह ने घोषणा की कि वे शुक्रवार को बड़हरा विधानसभा (संख्या 193) से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगे। उन्होंने क्षेत्र की जनता, शुभचिंतकों, मित्रों और कार्यकर्ताओं से गिरजा मोड़, पकड़ी (आरा) स्थित अपने आवास पर सुबह 11 बजे उपस्थित होकर समर्थन देने की अपील की है।

> “आप सभी के आशीर्वाद और समर्थन से ही मेरे मन, मस्तिष्क और आत्मबल को शक्ति मिलेगी। यह चुनाव मेरा नहीं, आप सबका है।” – सूर्यभान सिंह



बड़हरा में गर्माई सियासत

भाजपा के निर्णय से आहत सूर्यभान सिंह के निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरने से बड़हरा में राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। पार्टी के अंदर की नाराजगी खुलकर सामने आ चुकी है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का समर्थन किसके पाले में जाता है।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी