
फुलवारी शरीफ।
फुलवारी शरीफ प्रखंड कॉलोनी स्थित शिव मंदिर के समीप सरकारी प्राथमिक विद्यालय फुलवारी शरीफ में विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने हाथ धोने की आवश्यकता और स्वच्छता के महत्व पर लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने बताया कि खाने से पहले और किसी भी कार्य के बाद हाथ धोना क्यों अनिवार्य है। उन्होंने यह समझाया कि गंदे हाथों से भोजन करने पर शरीर में हानिकारक कीटाणु प्रवेश कर सकते हैं, जिससे डायरिया, पेट दर्द, संक्रमण जैसी बीमारियाँ हो सकती हैं।
विद्यालय की शिक्षिका नीतू शाही ने बच्चों को हाथ धोने की वैज्ञानिक विधि, जैसे साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोने की प्रक्रिया, को व्यावहारिक रूप में सिखाया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

नीतू शाही ने विद्यार्थियों को यह भी प्रेरित किया कि वे अपने परिवार के सदस्यों और मित्रों को भी नियमित रूप से हाथ धोने की आदत डालने के लिए प्रोत्साहित करें।
बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शकों को प्रभावित किया, और उपस्थित अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा में प्रेरित करते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव