आरा (भोजपुर)।
डीपीएस इंटरनेशनल स्कूल, मौला बाग,पुरानी पुलिस लाइन,आरा में नवरात्रि के अवसर पर माता दुर्गा एवं नौ देवियों की पूजा अर्चना व आरती की गई। नवदुर्गा का रूप लेकर विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहन झांकी की प्रस्तुति दी। निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने चुनरी भेंट कर नवदुर्गा का विधिवत पूजन कर आशीर्वाद लिया । सभी शिक्षकों ने नौ दुर्गा की पूजा की। नौ देवियों के रूप में विद्यालय की छात्रा आर्य नंदिनी, प्रियंका,गौरीशा,कुमारी, एनवी राजपूत, ट्विंकल कुमारी आद्रिका कुमारी, अनन्या कुमारी अंशिका कुमारी, आकृति कुमारी क्रमशः पहली शैलपुत्री, दूसरी ब्रह्मचारिणी, तीसरी चंद्रघंटा, चौथी कूष्मांडा, पांचवी स्कंध माता, छठी कात्यायिनी, सातवीं कालरात्रि, आठवीं महागौरी और मां नौवीं स्वरूप  सिद्धिदात्री। ये मां दुर्गा के नौ रुप मैं विद्यालय की छात्राएं विद्यालय को सुशोभित कर रही थी। नवरात्र पर डांडिया का आयोजन किया गया डांडिया में छात्र-छात्राओं मैं खूब मस्ती की तथा तथा शिक्षकों ने भी डांडिया गरबा किया। उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं को मिठाइयां बांटी गई। डीपीएस इंटरनेशनल के निदेशक अंकुर आनंद वर्मा ने पूरे विद्यालय परिवार की तरफ से भोजपुर वासियों को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा की पूरा भोजपुर नवरात्र के पावन पर्व पर नौ देवियों की आराधना कर रहे सभी व्यक्तियों की मनोकामना पूर्ण हो। विद्यालय की शिक्षिका शिप्रा पांडे, रोजी पांडे,दीप्ति कुमारी, सानिया नाज, अर्चना सिंह,सरोज पांडे,अक्षय कुमार तथा अन्य शिक्षकों ने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।


ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी

DPS International School की ओर से नवरात्रि, दीपावली, गोवर्धन, चित्रगुप्त पूजा एवं छठ महापर्व पर विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं!!