
फुलवारी शरीफ़।
फुलवारी शरीफ के साकेत बिहार मोड परिवार क्रांतिकारी मंच के बैनर तले केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर भव्य आकर्षक पंडाल आकर्षण का केंद्र बना रहा।

मां सप्तमी के दिन पूजा में उम्र श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के तट पर बने भव्य आकर्षक पंडाल को निहारत रहे. वही माता दुर्गा गणेश जी कार्तिक की लक्ष्मी जी समेत अन्य देवी देवताओं के प्रतिमाओं के दर्शन पूजन को देर रात तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

मंच के अध्यक्ष राकेश कुमार गब्बर उपाध्यक्ष विनय कुमार सचिव विक्रम कुमार चौधरी उप सचिव रणजीत कुमार कोषाध्यक्ष सूरज कुमार उपकोष अध्यक्ष विवेक कुमार कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहित कुमार अन्य सदस्य राहुल कुमार राजू कुमार मिलन आनंद रंजन कुमार नहीं बताया कि सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाली पूजा उन लोगों के लिए कई मायने में खास रहने वाला है.

क्या हर वर्ष नया-नया आकर्षण का केंद्र पंडाल बनाया जाता है. इस साल केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बनाया गया पंडाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा.इस भव्य और आकर्षक पंडाल का निर्माण बाहर के कलाकारों द्वारा कराया गया है. यहां श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग व्यंजन के प्रसाद का वितरण किया जाता है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव
