
आरा (भोजपुर)।
आरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर एक महिला यात्री का पर्स उड़नेवाली महिला उचक्का रंगेहाथ पकड़ ली जिसे गस्त कर रहे आरपीएफ जवान के हवाले कर दी। गिरफ्तार महिला पीरो थाना क्षेत्र के बस स्टैंड की रहनेवाली प्रिया कुमारी बताई जाती है। जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रियंका कुमारी पति अंजेश कुमार ग्राम अमर छपरा थाना मुफस्सिल जिला जिला सारण की रहनेवाली महिला ट्रेन पकड़ने के लिए अपने परिवार के साथ आरा जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर खड़ी थी इसी बीच एक महिला भीड़ का फायदा उठाते हुए प्रियंका कुमारी के बैग का चैन खोलकर उसमें रखे छोटा पर्स को निकाल ली जिसमें लगभग 1,50,000 से अधिक के सोनी एवं चांदी के गहने थे जैसे ही महिला को आभास हुआ कि कोई उनका बैग का चैन खोलकर पर्स निकाला है तो यात्री प्रियंका कुमारी ने एक महिला को रंगे हाथ पकड़ ली तथा वहीं पर गस्त कर रहे जीआरपी तथा आरपीएफ के बलों को सूचित किया।

जीआरपी तथा आरपीएफ के साथ महिला का विधिवत तरीके से तलाशी ली गई तो चोरी किए गए आभूषण बरामद हुआ जिसमें दो सोने का कान का झूमर,एक सोने का मंगलसूत्र ,एक सोने का हनुमान जी लिखा हुआ लॉकेट, चांदी का तीन अंगूठी ,चार चांदी का बिछिया ,एक सोने का अंगूठी तथा एक जोड़ी पायल बरामद किया गया। गिरफ्तार महिला के विरुद्ध रेल थाना आरा कांड संख्या 116/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी
