दानापुर।

गाभतल स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल का प्रांगण रविवार को सामाजिक एकजुटता और परंपरा के भाव से सराबोर दिखा। द्विज समाज सेवा संघ की वार्षिक बैठक सह संगठन चुनाव संरक्षक पं. नकूल मिश्र की अध्यक्षता में हुआ। बैठक की शुरुआत संघ के दिवंगत संरक्षक सदस्य अर्जुन मिश्र के निधन पर श्रद्धांजलि और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना से हुई, जिससे पूरा माहौल गंभीर और भावुक हो उठा। बैठक में समाज के विस्तार, शिक्षा के प्रति जागरूकता और पारंपरिक मूल्यों को सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। वायुनंदन मिश्र को अध्यक्ष, बी.बी. मिश्र को सचिव चुना गया। मृत्युञ्जय पांडेय और अभय पांडेय उपाध्यक्ष बने। गोपाल मिश्र व शंकर पांडेय को उपसचिव, सतेन्द्र मिश्र और जितेन्द्र मिश्र को कोषाध्यक्ष बनाया गया। प्रियव्रत मिश्र, विशाल पांडेय और अखिलेश झा संगठन मंत्री बने, जबकि कृष्णानंद मिश्र, प्रदीप्त मिश्र और नंदन पांडेय को प्रचार मंत्री का दायित्व सौंपा गया। संरक्षण के रूप में रामसागर मिश्र, जर्नादन मिश्र, नकूल मिश्र, अर्जुन पांडेय, उपेंद्र मिश्र, आचार्य देवेंद्र नाथ मिश्र और महंथ बबन दास को चुना गया। अध्यक्षता कर रहे नकूल मिश्र ने सभी पदाधिकारियों के नामों की घोषणा करते हुए संगठन के विकास और समाज सेवा के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।

शारदीय नवरात्र को लेकर हुई विशेष बैठक ने सांस्कृतिक उत्सव की तैयारी को गति दी। अध्यक्ष वायुनंदन मिश्र ने बताया कि 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र का प्रारंभ होगा, जिसमें माता का आगमन हाथी पर और गमन नरवाहन पर होगा। संघ ने तय किया कि 28 सितंबर को षष्ठी बिल्वाभिमंत्रण एवं देवीबोधन अधिवास, 29 सितंबर को महासप्तमी प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा व महानिशा पूजन, 30 सितंबर को महाअष्टमी व संधिपूजन, 1 अक्टूबर को महानवमी पूजन और पूर्णाहुति तथा 2 अक्टूबर को देवी का विसर्जन होगा।

बैठक में नकूल मिश्र, जर्नादन मिश्र, अभय पांडेय, विशाल विक्की, बबन दास, मृत्युञ्जय पांडेय, प्रियव्रत मिश्र, अखिलेश झा, राकेश पांडेय, शंशांक मिश्र, जितेन्द्र मिश्र, सतेन्द्र मिश्र, शंकर पांडेय, कृष्णानंद मिश्र, प्रदीप्त, अभिषेक मिश्र, विमल कुमार झुनझुनवाला और रोहित झुनझुनवाला समेत बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थे। सभी ने दुर्गापूजा को सफल और भव्य बनाने के लिए सामूहिक सहयोग और समर्पण का आश्वासन दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट