
फुलवारी शरीफ। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत नगर परिषद फुलवारी शरीफ ने शुक्रवार को वार्ड संख्या 5 में एक धमाकेदार विशेष कैंप का आयोजन किया। बिरला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय गण प्राथमिक विद्यालय परिसर में हुए इस कार्यक्रम की अगुवाई वार्ड पार्षद विमलेश कुमारी ने की, जहां सुबह से ही महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम में महिलाओं ने भारी भागीदारी दिखाते हुए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से आवेदन फार्म भरे, ताकि सितम्बर 2025 से उनके बैंक खातों में सीधे ₹10,000 की पहली किस्त ट्रांसफर हो सके।

कैंप में नगर परिषद के विकास मित्र बजरंग कुमार, अमित कुमार, किरण देवी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे और महिलाओं को योजना के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वार्ड पार्षद पति व पूर्व पार्षद रमेश यादव ने बताया कि छह महीने बाद रोजगार की प्रगति का आकलन कर जरूरत पड़ने पर ₹2 लाख तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक मजबूती देगी बल्कि उन्हें स्वावलंबन की ओर अग्रसर करेगी।
वार्ड पार्षद विमलेश कुमारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल को महिला सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना से बिहार की बेटियों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी, छोटे-छोटे कारोबार शुरू होंगे, पलायन रुकेगा और आत्मनिर्भर बिहार का सपना साकार होगा। विमलेश ने महिलाओं से आह्वान किया कि इस मौके को भुनाकर अपने परिवार और समाज की आर्थिक दिशा बदलें।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव