फुलवारी शरीफ। पितृपक्ष के पावन अवसर पर शुक्रवार को गायत्री परिवार ट्रस्ट, कुरथौल ने एस डी भी पब्लिक स्कूल के सहयोग से विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया। विद्यालय परिसर में बने अस्थायी पंडाल में वैदिक आचार्यों और पुजारियों के आगमन के साथ ही वातावरण मंत्रोच्चार और भक्ति भाव से गूंज उठा। दो भवनों में एक साथ चल रहे कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे पूरा परिसर आस्था और आध्यात्मिकता से भर गया।

भारतीय संस्कृति में पितृ, मातृ और ऋषि ऋण चुकाने की परंपरा के तहत पितृपक्ष का विशेष महत्व माना जाता है। इसी परंपरा के निर्वहन के लिए पुनपुन नदी घाट पर 224 श्रद्धालुओं ने विधिवत पिंडदान और तर्पण कर दिवंगत आत्माओं की शांति और मोक्ष के लिए प्रार्थना की।

गायत्री परिवार ट्रस्ट और एस डी भी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पितृपक्ष में अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए पिंडदान और तर्पण जरूर करें। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजन भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने अपने ददिहाल, ननिहाल और ससुराल पक्ष के दिवंगत परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ट्रस्ट ने जानकारी दी कि अगला अनुष्ठान 16 सितंबर को पुनपुन घाट पर तथा 20 सितंबर को गायत्री मंदिर कुरथौल परिसर में होगा। पूजन सामग्री एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी तरह से ट्रस्ट द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव