
पटना।
गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक बाजार में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की एक बड़ी चोरी ने पूरे इलाके को दहला दिया। चोरों ने महज 10 मिनट में शोरूम का शटर उखाड़कर लाखों रुपये का माल बोलेरो गाड़ी में भरकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, रात 1:01 बजे शटर तोड़कर अंदर घुसे नकाबपोश चोर 1:11 बजे तक मोबाइल फोन, टीवी, इनवर्टर, फ्रिज, आरओ मशीन समेत कीमती सामान लूट ले गए। घटना के बाद बाजार के लोग मौके पर जमा हो गए और रात्रि गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए।
दुकान मालिक बिट्टू कुमार (पिता संजय प्रसाद, निवासी फजलचक) ने बताया कि चोरों ने लगभग 20 लाख रुपये के मोबाइल फोन, 14 टीवी और अन्य उपकरण मिलाकर 25-30 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया। उनका कहना है कि वारदात की सूचना मिलने पर वे तुरंत पहुंचे, लेकिन पुलिस ने थोड़ी जांच के बाद रात में ही लौट गई।
सुबह होते ही चोरी की खबर फैलने पर बड़ी संख्या में लोग अयांश मोबाइल शोरूम के बाहर जुट गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में गश्त की कमी से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।
गौरीचक थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ चल रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत देने की अपील की है ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव