बिहटा।

बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब माफिया अपनी तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं। लेकिन पटना पुलिस लगातार सख्ती से कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिहटा पुलिस को मध निषेध विभाग से गुप्त सूचना मिली कि आरा से पटना की ओर एक वाइट इनोवा कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लाई जा रही है।

सूचना के आधार पर बिहटा चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने आरा नंबर की सफेद इनोवा को रोका। तलाशी के दौरान कार की आगे-पीछे की सीट के नीचे छिपाकर रखे गए कुल 37 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किए गए, जिसकी मात्रा लगभग 327 लीटर बताई गई।

पुलिस ने मौके पर ही कार को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान पटना निवासी चन्दन कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बरामद की गई सभी शराब यूपी निर्मित है और पटना में सप्लाई की जानी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार