पटना।

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोना गोपालपुर गांव से रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। सुबह सैर के लिए निकली एक महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला रोजाना की तरह तालाब किनारे टहल रही थी। इसी बीच अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गोपालपुर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। मृतका की पहचान स्वर्गीय गोपीचंद मोची की पत्नी गिरनिया देवी के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव