
अरवल।
5 सितंबर 2025 को अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के 51वें शहादत दिवस पर जदयू परिवार ने कुर्था प्रखंड परिसर स्थित शहादत स्थल एवं उनकी आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर पूरा प्रखंड शहीद की स्मृति में गूंज उठा।
कार्यक्रम का नेतृत्व जदयू जिला अध्यक्ष मिथिलेश यादव ने किया। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश, जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक साथ जुटे। सभी ने जगदेव प्रसाद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए— जदयू प्रदेश सचिव सत्येंद्र कुशवाहा, कुर्था विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. सत्यदेव सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी श्रीमती रिंकू कुशवाहा, जदयू वरिष्ठ नेता परमानंद सिंह, जिला प्रवक्ता चाँद मलिक, जिला महासचिव सुनील सिंह, युवा प्रदेश सचिव सोनू रजक, वरिष्ठ नेता आनंद वर्मा, किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद, वरिष्ठ नेता अरुण कुशवाहा, जिला महासचिव राजनाथ महतो, वरिष्ठ नेता पंकज कुशवाहा, पंचायत अध्यक्ष केशव प्रसाद सिंह व चंद्रमा सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जगदेव प्रसाद जी भारतीय राजनीति के वह प्रखर समाजवादी नेता थे जिन्होंने गरीबों, दलितों, पिछड़ों और वंचित समाज की आवाज़ को बुलंद करने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उनकी शहादत हमेशा देश को सामाजिक न्याय और समानता की राह दिखाती रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सुधीर कुमार