आरा (भोजपुर)।

पुलिस अधीक्षक भोजपुर के नेतृत्व में चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्र में मोबाईल खोए,चोरी होने तथा गिरने की घटनाओं से संबंधित दर्ज सनहा के आलोक में DIU के साथ एक स्पेशल टीम का गठन करते हुए उसका वैज्ञानिक अनुसंधान कर मोबाईल की बरामदगी एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर हर संभव प्रयास किया जा रहा है।इस संदर्भ में ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए कुल-75 मोबाईल जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है। पुलिस अधीक्षक, भोजपुर के द्वारा उसके वास्तविक धारकों को मोबाईल देकर उनके चेहरे की मुस्कान लौटाने का प्रयास किया गया है। साथ ही पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाईल चोरी करने वाले / चोरी का मोबाईल रखने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आरा नवादा थाना 10 मोबाइल बरामद  करने में अव्वल रहा वहीं पीरो 2,  नगर थाना एवं  कोइलवर थाना 7-7, संदेश थाना एवं बड़हरा थाना 6-6, शाहपुर एवं गजराजगंज थाना 5-5,चरपोखरी एवं बहोरनपुर थाना 4-4,तरारी एवं अगिआंव बाजार थाना 3-3,पीरो ,चौरी, उदवंतनगर,खवासपुर, कारनामेपुर 2-2, सिकरहट्टा,गिधा, कृष्णागढ़, सिन्हा,मुफस्सिल थाना 1-1 सहित कुल 75 मोबाइल बरामद कर सकी।

ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी