
पटना।
मधुबनी ज़िले में सीमा सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने रविवार को सशस्त्र सीमा बल (SSB) पटना सीमांत मुख्यालय के अंतर्गत नौ नई सीमा चौकियों (BOPs) का उद्घाटन किया। मंत्री ने 48वीं बटालियन के अंतर्गत BOP गणगौर तथा 18वीं बटालियन के अंतर्गत BOP झलौन का भौतिक लोकार्पण किया, जबकि ऑनलाइन माध्यम से BOP खौना, उशराही और डिगियाटोला (48 बटालियन), BOP मतनाजी और नारी (18 बटालियन) तथा BOP नेओर और कनहौली (45 बटालियन) का उद्घाटन किया। सभी नवनिर्मित चौकियाँ आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, जिससे जवानों को बेहतर आवासीय और परिचालन सुविधा उपलब्ध होगी।

इस मौके पर नित्यानंद राय ने सीमा चौकियों पर तैनात जवानों से बातचीत की और उनके साहस व समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि सरकार जवानों की सुविधा और मनोबल को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने विश्वास जताया कि नई चौकियों से सीमा गश्त और निगरानी को और धार मिलेगी तथा सीमा पार अपराधों की रोकथाम अधिक प्रभावी होगी। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद, भा.पु.से. और सीमांत पटना के महानिरीक्षक निशीत कुमार उज्ज्वल, भा.पु.से. भी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट