
पटना।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में पटना जिला के पश्चिमी क्षेत्र में बीते 24 घंटे के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने विभिन्न मामलों में कुल 33 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारियों में दहेज हत्या का एक, हत्या के प्रयास के दो, चोरी के पाँच, शराब बेचने के एक और अन्य विविध मामलों में 24 अभियुक्त शामिल हैं।
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार मोबाइल, 20 लीटर देशी शराब, 371.43 लीटर विदेशी शराब और पाँच वाहन जब्त किए। इसके साथ ही सात अभियुक्तों ने माननीय न्यायालय व पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। वहीं अदालत से जुड़े मामलों में कुल 36 वारंटों की तामील हुई, जिसमें 13 बीडब्ल्यू, 21 एनबीडब्ल्यू और दो कुर्की शामिल हैं।
महत्वपूर्ण कांडों में बिक्रम थाना क्षेत्र से दहेज हत्या का आरोपित, बेऊर और दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र से हत्या के प्रयास में शामिल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। रूपसपुर और मनेर थाना क्षेत्र से चोरी के मामलों में चार अभियुक्त पकड़े गए। वहीं, दानापुर थाना क्षेत्र से शराब कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को दबोचा गया। इसके अतिरिक्त सिंगोड़ी और रूपसपुर थाना क्षेत्रों से हत्या के प्रयास और मारपीट के मामलों में तीन अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने बताया कि अपराध और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट