पटना।

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को मध निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के सिपारा गुमटी के पास एक हुंडई क्रेटा कार से 720 कैन बीयर जब्त किया। बरामद शराब की मात्रा 360 लीटर बताई गई है, जो पश्चिम बंगाल से बिहार तस्करी कर लाई जा रही थी। मौके से पुलिस ने रमेश कुमार नामक तस्कर को दबोचा है, जो दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी बालूपर का निवासी बताया गया है। मध निषेध विभाग के निरीक्षक नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई ने तस्करों के नेटवर्क पर बड़ा झटका दिया है।

जानकारी के मुताबिक, शराबबंदी के बावजूद माफिया लगातार नये-नये रास्ते और तरीके अपनाकर शराब की सप्लाई करने में जुटे रहते हैं। हालांकि, मध निषेध टीम की सक्रियता के चलते समय-समय पर बड़ी खेप पकड़ी जाती है और तस्करों को गिरफ्तार भी किया जाता है। गुरुवार की इस सफलता के बाद बीयर से भरी कार को जब्त कर लिया गया है और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस तरह की कार्रवाई आगे भी तेज की जाएगी ताकि राज्य में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा सके।

ब्यूरो रिपोर्ट