
पटना।
पटना एम्स प्रशासन ने अस्पताल परिसर में हथियार लेकर प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगा दी है। इस संबंध में कई जगह चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं ताकि लोग पहले से ही नियमों से अवगत रहें। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी और यह नियम पूरे परिसर में लागू रहेगा।
सूचना जनसंपर्क अधिकारी आशी मिश्रा ने बताया कि फिलहाल यह निर्देश आम लोगों पर लागू है। किन-किन वर्गों के लिए नियम अनिवार्य किया जाएगा, इस पर एम्स प्रशासन मंथन कर रहा है और जल्द ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी होंगे। उन्होंने कहा कि चेतावनी बोर्ड लगाने का मकसद आगंतुकों को जागरूक करना है। यह कदम 30 जुलाई को हुई उस घटना के बाद उठाया गया, जब शिवहर के विधायक चेतन आनंद और उनकी पत्नी डॉ. आयुषी के साथ एम्स परिसर में धक्का-मुक्की और दुर्व्यवहार हुआ था, जिसके बाद डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव