
पटना।
महावीर नगर बेऊर स्थित महावीर मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. मंदिर परिसर को ताजे फूलों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा.

मंदिर के सचिव बलेंद्र शर्मा ने बताया कि संध्या चार बजे से ही महिला मंडली ने भजन-कीर्तन आरंभ कर दिया था. बाल कृष्ण को पहले मंगल स्नान कराया गया और पालना पर विराजमान किया गया. रात्रि में पुरुष मंडली और महिला मंडली ने मिलकर देर रात तक भजन-कीर्तन किया. जैसे ही रात के बारह बजे श्रीकृष्ण जन्म की घोषणा हुई, पूरा मंदिर “जय कन्हैया लाल की”, “हाथी-घोड़ा पालकी” के उद्घोष से गूंज उठा और आसपास का इलाका भी भक्तिरस से सराबोर हो गया.

इस अवसर पर मंदिर के तीनों पुजारी, मंदिर समिति के सदस्य और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे. जन्मोत्सव के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था और उत्साह के साथ भाग लिया.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव