अरवल।
अरवल जिले के कुर्था ब्लॉक स्थित सर्वे कार्यालय में बुधवार को विशेष निगरानी इकाई (वि.नि.ई.) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सर्वे अमीन रविराज और स्वाती चौरसिया को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थाना कांड संख्या 17/2025 के तहत की गई। टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने किया।


जानकारी के मुताबिक, कुर्था निवासी परिवादी गौरव कुमार ने विशेष निगरानी इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी कि सर्वे का पर्चा निर्गत करने के एवज में दोनों आरोपियों द्वारा 50,000 रुपये की मांग की जा रही है। शिकायत के सत्यापन के दौरान भी यह पुष्टि हुई कि दोनों आरोपी मिलकर रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर दोनों को कार्यालय में ही रकम लेते हुए धर दबोचा।


गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। विशेष निगरानी इकाई ने स्पष्ट किया है कि “भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी सरकारी कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी!”

अरवल ब्यूरो सुधीर कुमार और संवाददाता बिट्टू की रिपोर्ट