
पटना।
पटना के पश्चिमी इलाके की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 766.73 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 6 बड़ी सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। यह सभी योजनाएं उनकी ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान की गई घोषणाओं का हिस्सा हैं।
एम्स गोलंबर पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ने 138.5 करोड़ रुपये की लागत से एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर नेव (बिहटा-सरमेरा रिंग रोड जंक्शन) तक 10.5 किमी लंबे मार्ग के दो लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलापट्ट अनावरण किया। इसके साथ ही 73.06 करोड़ रुपये की लागत से नौबतपुर-मसौढ़ी मार्ग पर नौबतपुर लख के पास 1.015 किमी लंबे फ्लाईओवर के निर्माण का भी शिलान्यास किया।

सीएम ने कहा कि एम्स से नेव तक संपर्क मार्ग बनने से फुलवारीशरीफ, दानापुर, नौबतपुर और पश्चिमी पटना के हजारों लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। वहीं नौबतपुर लख पर फ्लाईओवर बनने से स्थानीय जाम खत्म होगा और मसौढ़ी जाने में समय की बचत होगी। इससे क्षेत्र में औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार मिलेगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने रुपसपुर नहर के पास आयोजित कार्यक्रम में 71.48 करोड़ रुपये की लागत से खगौल नेहरु पथ का अशोक राज पथ से रुपसपुर नहर तक 6.9 किमी लंबे फोर लेन चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ से जुड़ने के बाद इस परियोजना से पाटलिपुत्र स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में आवागमन बेहद सुगम होगा।
मुख्यमंत्री ने नेहरु पथ के पाटली पथ के नीचे से 143.86 करोड़ रुपये की लागत वाले दीघा-एम्स पाटली पथ को दानापुर की तरफ नेहरु पथ से जोड़ने की योजना का शिलापट्ट अनावरण किया। उनका कहना था कि इस मार्ग से दीघा से खगौल तक के लोगों को पाटली पथ का सीधा लाभ मिलेगा, नेहरु पथ पर दबाव घटेगा और जेपी सेतु से एम्स तक पहुंचना आसान होगा।
इसी कार्यक्रम में 318.51 करोड़ रुपये की लागत से रुपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक 2.7 किमी लंबे नेहरु पथ के दोनों तरफ भूमिगत नाला और चौड़ीकरण कार्य की भी शुरुआत हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि पश्चिमी पटना के तेजी से हो रहे विस्तार को देखते हुए यह परियोजना यातायात और जल निकासी दोनों दृष्टि से अहम है।
अंत में, 21.35 करोड़ रुपये की लागत से नेहरु पथ से गोला रोड (2.2 किमी) तक सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया। नीतीश कुमार ने कहा कि गोला रोड क्षेत्र में हाईराइज इमारतों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के कारण यातायात दबाव बढ़ा है, जिसे यह परियोजना काफी हद तक कम करेगी।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधान पार्षद रविंद्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, अभियंता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं का काम तेजी से शुरू होकर समय पर पूरा होना चाहिए ताकि पश्चिमी पटना की जनता को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट