गौरीचक/पटना।

युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम पहल के तहत बुधवार को गौरीचक स्थित पावर ग्रिड परिसर में एक जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम के अंतर्गत आयोजित किया गया था। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास, सरकारी योजनाओं और निजी व सरकारी क्षेत्रों में मौजूद रोजगार के अवसरों से अवगत कराना था।

इस जागरूकता कार्यक्रम में पटना और आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। उन्हें विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से बताया गया कि किस प्रकार वे विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने लिए रोजगार के नए रास्ते खोल सकते हैं। कार्यशाला में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्टार्टअप योजना, कौशल विकास मिशन जैसे प्रमुख सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई, साथ ही यह भी समझाया गया कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर कैसे युवा खुद का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते हैं।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पावर ग्रिड के अधिकारी, श्रम विभाग के प्रतिनिधि और विभिन्न विभागों से आए प्रशिक्षकों ने भाग लिया। सभी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं तभी सफल होंगी जब युवा उनका सही तरीके से लाभ लें और आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं। यह कार्यशाला न केवल रोजगार के अवसरों की जानकारी देने में सहायक रही, बल्कि युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने और उन्हें दिशा देने का भी माध्यम बनी।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव