फुलवारी शरीफ।

मोहर्रम के अवसर पर फुलवारी शरीफ थाना गोलंबर के पास हुसैनी कमेटी की ओर से खिचड़ा और शरबत-पानी की सेवा की गई, जिससे राहगीरों और ताजिया में शामिल अकीदतमंदों को राहत मिली. इसके अलावा कादरिया कमेटी और कई अन्य कमेटीयों ने भी खिचड़ा और शरबत का प्रबंध किया था.

हुसैनी कमेटी की ओर से रेखा मैडम, पूजा मैडम, नीतू मैडम, मुस्कान मैडम, अखिलेश यादव, अमित कुमार, अब्बास नूरी सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने तन-मन से सेवा में भाग लिया.

कमेटी के मो सोनू ने कहा कि यह पहल मुहर्रम की इंसानियत और कुर्बानी की परंपरा को आगे बढ़ाने की एक छोटी कोशिश है.स्थानीय लोगों ने हुसैनी कमेटी के इस आयोजन की सराहना की.

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव