पालीगंज।
थाना क्षेत्र के पौपुरा कला गांव के पास मुराखाड़ पोखर में डूबने से 32 वर्षीय का मौत हो गया। उसकी पहचान पालीगंज थाने के मसौढ़ा मठिया गांव निवासी स्व बिहारी राम के 32 वर्षीय पुत्र धुरी उर्फ झुरी राम के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार झुरी शुक्रवार को पालीगंज बाजार से अपने गांव मसौढ़ा मठिया लौट रहा था। वह पैपूरा कला गांव से उत्तर स्थित मुराखाड़ पोखर के गहरे पानी में कूद गया और डूब गया। इसी बीच राजीपुर की ओर जा रहे राहगीर की नजर आहार में कूदते समय उस पर पड़ी थी काफी देर तक जब वह नहीं निकला तो डूबने की आशंका में उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दे दी। ग्रामीणों को मदद से उसे पोखर के गहरे पानी से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। उसका मौत मौके हो चुका था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके परिजन व पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को परिजनों के साथ लेकर पालीगंज थाने पहुंची जहां पुलिस ने शव को पंचनामा बनाकर शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। पालीगंज पुलिस ने घटना की पुष्टि करते बताया कि वह पोखर में कैसे गया इसकी परताल की जा रही है।