
आरा (भोजपुर)।
भोजपुर पुलिस ने उड़ीसा से गांजा की तस्करी कर पिकअप पर लादकर कर आरा लाई जा रही गांजा की बड़ी खेप के बारे में गुप्त मिली। पुलिस अधीक्षक राज ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नवादा थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि उड़ीसा से पिकअप पर लदी गांजा जिसको स्कार्पियो पर सवार लाइनर बन कर बाजार समिति के रस्ते आरा आ रही है। सूचना को सत्यापन कर सदर डीएसपी परिचय कुमार के नेतृत्व में नवादा थानाध्यक्ष एवं पुलिस बलों के साथ नवादा थाना क्षेत्र के पश्चिमी ओवर ब्रिज के समीप वाहन चेकिंग लगा दिया गया।इसी दौरान एक पिकअप की जांच की गई तो तहखाना में छुपा कर 153 पैकेट में 161किलो गांजा बरामद करने में सफलता मिली। जब्त गंजे की बाजार में 12 लाख रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है।पिकअप को लाइनर बन कर आगे आगे चल रहे स्कार्पियो पर सवार मुख्य गांजा तस्कर पूर्व मुखिया हरे राम यादव सहित 4 गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार करने सफलता मिली। गिरफ्तार किए गए तस्करों में जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनियांव गांव के निवासी विश्वनाथ सिंह का बेटा हरेराम यादव (पूर्व मुखिया), लालबाबू साह का बेटा चंदन साह लीला टोला के निवासी शिवनाथ सिंह के बेटा मुकेश कुमार सिंह तथा धनघाई थाना क्षेत्र के दीया गांव निवासी लाल बहादुर सिंह का बेटा विजय कुमार है। चारों तस्करों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उड़ीसा से गांजा लेकर बभनियांव ले जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों का तस्करी सहित अन्य करतूतों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। पिकअप एवं स्कार्पियो जब्त कर थाना लाई गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट: अनिल कुमार त्रिपाठी