
पटना।
चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस महाभियान के तहत 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी भारतीय नागरिकों की मतदाता पात्रता का सत्यापन किया जा रहा है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सभी राजनीतिक दलों की सहभागिता से संचालित की जा रही है।
राज्यभर में 77,895 बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) पहले से ही सक्रिय हैं, वहीं 20,603 नए BLO की नियुक्ति की जा रही है ताकि नए मतदान केंद्रों पर कार्य को सुचारू रूप से अंजाम दिया जा सके। साथ ही, एक लाख से अधिक स्वयंसेवक विशेष रूप से बुजुर्गों, दिव्यांगों, गरीबों और कमजोर वर्गों के मतदाताओं को सहायता प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा, सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय दलों ने अब तक 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त किए हैं।
चुनाव आयोग ने बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में 7.89 करोड़ मतदाताओं के लिए नए नामांकन प्रपत्रों का वितरण और ऑनलाइन भराव प्रारंभ कर दिया है। 01 जनवरी 2003 को अंतिम बार सूचीबद्ध किए गए 4.96 करोड़ मतदाताओं को केवल सत्यापन करना होगा और नामांकन फॉर्म जमा करना होगा। 5.74 करोड़ पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस के जरिए जानकारी दी जा रही है। आयोग के अनुसार, यह संपूर्ण प्रक्रिया निर्धारित समयसारणी के अनुसार सुचारु रूप से चल रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट