आरा (भोजपुर)।

भोजपुर जिले के बखोरापुर स्थित प्रसिद्ध जय माँ काली बखोरापुर वाली मंदिर ट्रस्ट के परिसर में 28 जून 2025 को दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक भव्य वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और एलिम्को के सहयोग से आसरा भोजपुर संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे। अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं होटल मौर्या, पटना के कार्यकारी निदेशक बी.डी. सिंह करेंगे।

इस अवसर पर एलिम्को, कानपुर के वरिष्ठ प्रबंधक रवि रंजन सिंह, आसरा भोजपुर की निदेशक दिप्ति राधव, उपनिदेशक शिवम बहादुर सिंह, डॉ. लक्ष्मण तिवारी और अमित कुमार दूबे बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बी.डी. सिंह और मुख्य संरक्षक सुनील सिंह गोपाल ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इस वितरण समारोह में राष्ट्रीय वयोश्री योजना और एडीआईपी योजना के तहत कुल 750 दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के बीच लगभग 75 लाख रुपये मूल्य के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एलिम्को, आसरा भोजपुर और मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से पूरे बिहार में कई चयनित स्थलों पर करोड़ों रुपये के सहायक उपकरणों का वितरण भविष्य में भी किया जाएगा।

प्रेस वार्ता में मंदिर ट्रस्ट के सदस्य कमल किशोर सिंह, मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा, रविशंकर सिंह, रामनाथ चौरसिया, और शिवजी उपाध्याय भी उपस्थित थे।

यह आयोजन न केवल दिव्यांगजनों के लिए सहारा बनेगा बल्कि सामाजिक समावेश और संवेदनशीलता की दिशा में एक मिसाल भी पेश करेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अनील त्रिपाठी