
बिहटा/पटना।
बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक अहम सूचना है। 27 जून 2025 को बिजली विभाग द्वारा रख-रखाव कार्यों के चलते दो प्रमुख 33 केवी फीडरों की आपूर्ति निर्धारित समय तक के लिए बाधित रहेगी।
महुआर फीडर पर शटडाउन :
33 केवी महुआर फीडर से जुड़े इलाकों में 27 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह शटडाउन पेड़ों की शाखाओं की छंटाई एवं जंपर मेंटेनेंस कार्य को लेकर किया जा रहा है।
प्रभावित क्षेत्र: निसरपुरा, बराह, बेरर, बभन लई कटारी, महुआर, घोरा टाप।
परेव फीडर पर भी बंदी :
इसी दिन 33 केवी परेओ फीडर की भी सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस फीडर पर भी पेड़ की डालियों की कटाई और आवश्यक रखरखाव किया जाएगा।
प्रभावित क्षेत्र: परेव, लई, इटवा, पाली, कौरिया, बिंदौल, बिलाप आदि।
उपभोक्ताओं से अनुरोध:
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि निर्धारित समय से पूर्व पीने योग्य पानी का संग्रह कर लें तथा बिजली से चलने वाले सभी जरूरी कार्य, जैसे मोबाइल चार्जिंग, मोटर चालू करना, इन्वर्टर चार्ज करना आदि, पूर्व में ही निपटा लें। असुविधा से बचने हेतु सतर्कता बरतना आवश्यक है।
बिजली विभाग द्वारा असुविधा के लिए खेद प्रकट किया गया है और सहयोग की अपील की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट