दानापुर।
दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक जमीन कारोबारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घायल युवक की पहचान रघुरामपुर चांदमारी निवासी 28 वर्षीय राहुल कुमार उर्फ धर्मेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त जितेंद्र के साथ स्कूटी से सब्जी खरीदकर लौट रहा था, तभी मुबारकपुर मोड़ के पास घात लगाए बदमाशों ने उसे निशाना बनाया।

राहुल के बाएं हाथ और पेट में गोली लगी है। वारदात के बाद घायल को पहले अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। फिलहाल वह सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मौके पर पहुंचे डीएसपी पंकज मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुराने जमीन विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। राहुल ने अपने बयान में भोजपुर जिले के रहने वाले तीन भाइयों पर हमले का आरोप लगाया है। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2009 में भी उस पर इसी तरह जानलेवा हमला हो चुका है।

शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट