पटना।
पटना के दक्षिणी इलाकों को राजधानी से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना को आखिरकार रफ्तार मिल गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 1105 करोड़ की लागत से बने भूपतिपुर से पुनपुन (NH-22) तक एलिवेटेड/एटग्रेड सड़क खंड का विधिवत उद्घाटन किया। इस परियोजना के तहत सिपारा से महुली तक महज 5 से 6 मिनट में सफर तय करना अब संभव होगा, जिससे लाखों लोगों को जाम से राहत और आवाजाही में गति मिलेगी।

शिलान्यास और फीता काटने के बाद सीएम ने खुद सड़क का निरीक्षण कर पुनपुन तक का दौरा किया। स्थानीय लोगों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह इलाका उनके दिल के बेहद करीब है, और यहां की समस्याओं को वे हमेशा प्राथमिकता देते आए हैं। लोगों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अब विकास की यह तस्वीर साकार हुई है।

सीएम ने एलिवेटेड रोड को दक्षिण बिहार के लिए ‘लाइफलाइन’ बताते हुए कहा कि अब गया, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद जैसे जिलों की यात्रा न केवल आसान होगी, बल्कि समय की भी भारी बचत होगी। उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर राजधानी पटना के ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में मील का पत्थर साबित होगा।

निरीक्षण के दौरान सीएम सिपारा भी पहुंचे, जहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष कार्य को दो माह में हर हाल में पूरा किया जाए। मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले इस तरह की बड़ी परियोजनाएं नीतीश सरकार के विकास एजेंडे को रफ्तार देने का संकेत दे रही हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट