पटना।

जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर, कन्हौली बस टर्मिनल सहित दानापुर अनुमंडल की कई विकास योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना पटना के यातायात को नया आयाम देने वाली एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है, जिसके सितंबर 2026 तक पूर्ण होने की संभावना है। परियोजना के कार्यों में हो रही प्रगति पर संतोष जताते हुए डीएम ने अधिकारियों को सभी बाधाओं को नियमानुसार हटाने और योजनाओं को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सगुना मोड़-खगौल रोड पर स्थित गाड़ीख़ाना के पास बन रहे रैंप का जायजा लिया। साथ ही कन्हौली-शेरपुर एलाइनमेंट, पाटलि बस स्टेशन और दानापुर-बिहटा रोड के विभिन्न स्थलों का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि 22 गांवों में 104 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर 1067 रैयतों को 154.94 करोड़ रुपये मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को शेष मुआवजा भुगतान जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

डॉ. त्यागराजन ने कहा कि दानापुर-बिहटा कॉरिडोर के निर्माण से पटना-बिहटा के बीच यातायात बेहद सुगम हो जाएगा। साथ ही वैकल्पिक ट्रैफिक प्रबंधन, अतिक्रमण हटाना और निर्माण क्षेत्र से जुड़ी संरचनाओं का स्थानांतरण जैसी प्रक्रियाएं भी तीव्र गति से की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन एनएचएआई सहित अन्य कार्यान्वयन एजेंसियों को हरसंभव सहयोग प्रदान कर रहा है ताकि योजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में विकासात्मक योजनाओं की बेहतर स्थिति बनी हुई है और जो भी छोटी समस्याएं आ रही हैं, उनका समाधान तत्परता से किया जा रहा है। उन्होंने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के अलावा बिहटा में सैन्य हवाई अड्डे पर सिविल इन्क्लेव, कन्हौली में बस टर्मिनल, सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण जैसी कई योजनाओं का भी जिक्र किया। डीएम ने भरोसा दिलाया कि इन परियोजनाओं के समय पर पूरा होने से पटना जिला के लाखों लोगों को सुगम यातायात और बेहतर नागरिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट