
पटना।
अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाली पटना की मनीषा थापा के परिजनों से मिलने रविवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी उनके आवास पहुंचे। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि मनीषा केवल एक परिवार की नहीं, पूरे बिहार की बेटी थी, जिसकी असमय मृत्यु से पूरा राज्य मर्माहत है। मुलाकात के दौरान सम्राट चौधरी ने मनीषा के माता-पिता, भाई और दादी से मिलकर संवेदना जताई और परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भाजपा परिवार संकट की इस घड़ी में मनीषा के परिजनों के साथ खड़ा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार से जरूरत के अनुसार हर स्तर पर सहायता दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान परिवार के सदस्यों के साथ कुछ देर समय बिताते हुए सम्राट चौधरी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि उनकी बेटी की स्मृति को सम्मान दिलाने के लिए हर मंच पर आवाज उठाई जाएगी।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में सम्राट चौधरी ने मांग की कि इस हादसे की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि मनीषा जैसी जुझारू बेटियों के नाम पर कोई सम्मान योजना शुरू की जानी चाहिए, जिससे उनकी प्रेरणादायक कहानी आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचे और उनकी स्मृति जीवित रह सके।
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव