
आरा (भोजपुर)।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम दो पक्षों के बीच हुए झगड़े की सूचना मिलने के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसी दौरान पुलिस पर हमलाकर पकड़े गए एक व्यक्ति को भी पुलिस के कब्जे से मुक्त करा लिया।घटना नगर थाना क्षेत्र के नाजीरगंज मोहल्ले की है। हमले में जख्मी पुलिसकर्मी पिंटू कुमार, मो. अमजद अंसारी, ब्रज भूषण पासवान शामिल हैं। सभी जख्मियों का इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी देते हुए नगर थाना में पदस्थापित मो. अमजद ने बताया कि सूचना मिली कि नजीरगंज मुहल्ला में स्कूल के पास शराब पीकर कुछ लोग हथियार लेकर मारपीट कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। आरोपी नजीरगंज मोहल्ला निवासी इसराइल कुरैशी के बेटे मेराज कुरैशी को टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद परिवार वालों अपने कुछ लोगों के साथ आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस बलों के साथ धक्का मुक्की करना शुरू कर दिए। इसके साथ ही कई लोग पुलिस टीम पर लटक गए। उक्त लोगों द्वारा नोकिला हथियार से हमला कर दिया गया। इससे हाथ में काफी चोट आई है। कान से ब्लूटूथ भी निकाल लिया गया। इसके बाद पकड़े गए आरोपी को भी छुड़ा लिया गया। हमलोगों के साथ काफी बदतमीजी की गई है। जख्मी जवानों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी