
प्रथम दिन गणेश पूजन व नारद मोह का कलाकारों ने किया मंचन
आरा (भोजपुर)।
400 वर्ष पुरानी नगर रामलीला समिति के द्वारा रामलीला मैदान के मंच पर आज से 13 दिवसीय रामलीला मंचन का कार्य कर्म प्रारंभ हुआ। वृंदावन की मंडली ने प्रथम दिन गणेश पूजन के साथ नारद मोह की प्रस्तुति की। काफी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने रामलीला का आनंद उठाया। सर्वप्रथम सभी सदस्यों ने मंच पर प्रभु श्रीराम की आरती के उपरांत श्री श्री 1008 श्रीराम किंकर दास जी और अयोध्या नाथ जी ने आशीर्वचन देकर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया। अध्यक्ष सोनू राय ने कहा कि आधुनिक युग में मोबाइल व अन्य आधुनिक उपकरणों के जंजाल में युवा पीढ़ी भटक रही है उनको सही मार्ग दिखाना ही हमारे कार्यक्रम का उद्देश्य है।

प्रभु श्री राम की लीला को देखकर उनके आदर्श व उपदेशों को अपनाना ही मानवीय जीवन का आधार है।इसलिए आज की युवा का ऐसे कार्यक्रमों में रुचि लेना अनिवार्य बनता है।उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं होगी सारी तैयारियां करीब करीब पूरी हो चुकी है। इस साल की रामलीला भव्य व आकर्षक होगी। मंच संचालन अधिवक्ता दिलीप गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के प्रवक्ता पंकज प्रभाकर ने बताया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हकीम प्रसाद, संजीव गुप्ता,शंभूनाथ प्रसाद,रामेश्वर प्रसाद, मदन प्रसाद एवं संस्था के सभी सदस्य कार्यक्रम में मौजूद थे।
ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी