संदेश (भोजपुर)।
प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय संदेश का भ्रमण किया गया। साथ ही किसुन मध्यविद्यालय,संदेश,सुहासत सहदेव +2 विद्यालय, रेफरल अस्पताल आदि का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में प्रखंड- सह-अंचल कार्यालय संदेश के लिए नये भवन का प्रस्ताव विभाग को भेजने, संदेश प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय के पुराने भवन जिसकी स्थिति जर्जर एवं दयनीय है,उसकी जाँच कराकर डिमॉलिश कराने, बी०एम०एस०आई०सी०एल० को रेफरल अस्पताल, संदेश की मरम्मति कार्य शीघ्र कराने, नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन हेतु चिन्हित किये गये जमीन के अतिरिक्त खाली सरकारी जमीन को चिन्हित करते हुए मनरेगा से खेल मैदान के निर्माण हेतु प्रस्ताव देने

किसुन मध्य विद्यालय, संदेश, सुहासत सहदेव 2 विद्यालय के बगल में स्थित सरकारी खाली मैदान पर 15 वें वित्त की राशि से मिट्टी भराई एवं चहारदीवारी कार्य कराने एवं मनरेगा से स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव देने एवं 3 माह के अंदर कार्य पूर्ण कराने, कार्यालयों एवं विद्यालयों में स्मार्ट मीटर का कनेक्शन कराने, प्रखंड कार्यालय, संदेश कैंपस में लगे हुए बालू ट्रक को नियमानुसार हटवाने, जिला परिषद की जमीन पर ग्रामीण हाट का निर्माण मनरेगा से कराने, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय संदेश में आधार कार्ड के लिए ऑपरेटर अविलंब भेजने आदि का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट अनिल कुमार त्रिपाठी