
नवंबर 2024 तक सभी सरकारी कार्यालयों में लग जायेगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर
आरा (भोजपुर)।
सात निश्चय पार्ट वन एवं टू में अभूतपूर्व है घर-घर बिजली पहुंचना एवं स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना। भोजपुर जिले में 4 लाख 27 प्री पेड स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है अभी तक 1 लाख स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है। नवंबर माह के अंत तक जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लग जायेगा।उक्त बातें जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया समाहरणालय के सभागार में आयोजित एक प्रेसवार्ता कर स्मार्ट मीटर के विरोध में चल रहे अभियान में फैलाए जा रहे संशय को दूर करने करने का प्रयास किया। श्री सुल्तानिया ने स्मार्ट मीटर के फायदे, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में दैनिक कटौती, मासिक विपत्रीकरण, रिचार्ज एवं स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित उपभोक्ताओं द्वारा पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। फायदे गिनते हुए कहा कि इससे बिजली की खपत के अपेक्षा गलतबिल से छुटकारा पाने,अपने घर एवं प्रतिष्ठान में बैठे विभिन्न ऐप एवं मोबाइल के माध्यम से रिचार्ज करने के लिए महत्वपूर्ण है।किसी भी समय बैलेंस चेक किया जा सकता हैउपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर तेज चलने प्रश्न के जवाब में संशय को दूर करने हेतु बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सुविधा केंद्र में पुराने मीटर को स्मार्ट प्री पेड के सीरीज में लगाकर प्रदर्शित किया जा रहा है। खपत की तुलना करने पर स्वयं संशय दूर हो जाएगा। शून्य से कम बैलेंस रहने पर बिजली काटने के प्रश्न करने पर बताया गया कि उपभोक्ता के मीटर का बैलेंस जब 7 दिन के औसत खपत से कम रहने पर एस एम एस एवं एप के माध्यम से रिचार्ज करने हेतु सूचित किया जाता है।मीटर से बिजली काटने के उपरांत उपभोक्ता द्वारा बिजली स्वतः बहाल हो जाती है। दिक्कत होने पर 1912 पर कॉल कर मदद लिया जा सकता है। साथ ही यदि उपभोक्ता 2000 रु या उससे अधिक राशि अपने खाते में लगातार बरकरार रखते हैं तो बैंक दर पर ब्याज भी देय है। जिले में स्मार्ट मीटर लगाने हेतु प्रचार प्रसार काफी तेज गति से किया जा रहा है। इस क्रम में सभी पंचायत कार्यालयों एवं प्रखंडों में स्मार्ट मीटर की पंपलेट एवं गाड़ी के माध्यम से माइकिंग व्यवस्था एवं गली नुक्कड़ों पर उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का पंपलेट बांटा जा रहा है। तथा उन्हें स्मार्ट मीटर की खूबियां बताते हुए स्मार्ट मीटर लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। अगर कोई भी असामाजिक तत्वों के द्वारा अपवाह, भ्रांतियां फैलाई जाती है तो उसपे विधिवत कानूनी कार्यवाई की जायेगी।
रिपोर्ट : भोजपुर ब्यूरो अनिल कुमार त्रिपाठी