
खगौल/पटना।
बकरीद पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर खगौल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खगौल थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने की। उन्होंने सभी लोगों से पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते हुए कहा कि बकरीद के अवसर पर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगा। नमाज के दौरान हर गली, चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
बैठक में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स और सुनील कुमार ने खानकाहों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाने की मांग की, वहीं नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार से नमाज के समय गर्मी को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर पानी के टैंकर की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया। पुलिस अधिकारियों सहित स्थानीय समाजसेवियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस मौके पर सब-इंस्पेक्टर संजीव कुमार, सिद्धार्थ कुमार, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शिवनंदन पासवान, वार्ड पार्षद महेंद्र कुमार सिंह, समाजसेवी अजय कुमार यादव, रितेश उर्फ बिट्टू, दीपक कुमार, अशोक कुमार शर्मा, अनिल कुमार, कोथवां के वार्ड सदस्य रंजन कुमार गुप्ता, मुस्लिम समुदाय से मोहम्मद शाहनवाज उर्फ रिंकू, आदम परवेज, मोहम्मद मनहर, महफूज आलम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने मिलकर शांति, भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ पर्व मनाने का संकल्प लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट