फुलवारी शरीफ।

फुलवारी शरीफ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कचरे के ढेर पर एक नवजात शिशु को फेंक दिया गया था, जिसे आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर खा लिया। यह दर्दनाक दृश्य देख लोगों में आक्रोश फैल गया और मानवता एक बार फिर शर्मसार हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर से ही कुत्ते नवजात को नोचते रहे, लेकिन किसी ने समय रहते ध्यान नहीं दिया। जब कुत्ते शरीर के टुकड़े खींचकर बाहर लाने लगे, तब लोगों की नजर पड़ी और पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि तब तक नवजात का आधा शरीर खत्म हो चुका था। सवाल उठता है – उस नवजात को जन्म देने वाली मां कौन थी? क्या यह किसी अस्पताल की लापरवाही थी? क्या कोई अवैध गर्भपात या गुप्त प्रसव की कोशिश थी? हालांकि भ्रुण जांच करने वाली अल्ट्रासाउंड मशीनों पर रोक के बावजूद भी चुपके-चोरी धंधा फल-फूल रहा है।

हैरानी की बात यह है कि जिस जगह यह घटना हुई, ठीक सामने प्रखंड कार्यालय और बगल में स्वास्थ्य केंद्र है वहीं कुछ ही दूरी पर डीएसपी ऑफिस मौजूद हैं। दिनभर सैकड़ों लोगों की आवाजाही के बावजूद किसी प्रशासनिक कर्मी ने ध्यान नहीं दिया, जिससे उनकी लापरवाही उजागर होती है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और नजदीकी अस्पतालों में पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि नवजात को किसने और कहां से लाकर फेंका।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव