बिहटा।
रविवार देर रात बिहटा थाना क्षेत्र के मूसेपुर मुशहरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहाँ घर के बाहर सो रहे 35 वर्षीय संजय मांझी को चार हथियारबंद अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही घर के दालान में सो रहे परिजन जागे और देखा कि चार हमलावर मौके से भाग रहे हैं। परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और घायल संजय को फौरन निजी अस्पताल ले जाया गया।

पीएमसीएच रेफर, हालत गंभीर
निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने संजय मांझी की हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि संजय मांझी रात करीब एक बजे अपने घर के बाहर सो रहे थे, तभी अचानक चार हमलावर आए और गोली मारकर फरार हो गए। हमले के बाद संजय खून से लथपथ जमीन पर बेहोश हो गए थे।

पूर्व विवाद में चार नामजद, पुलिस कर रही छापेमारी
घटना के बाद घायल की पत्नी ने गांव के चार लोगों को नामजद करते हुए और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं घटना स्थल एफएसएल की टीम भी जांच पड़ताल कर रही है।

थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट निशांत कुमार