फुलवारी शरीफ।

नगर थाना क्षेत्र के कुरकुरी मुसहरी के समीप स्थित पचौनी टोला में गुरुवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान फुलवारी शरीफ के जोगिया टोली संगत निवासी अजय शर्मा (उम्र लगभग 50 वर्ष), पिता नारायण शर्मा के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार, अजय शर्मा पेशे से बढ़ई थे और बुधवार सुबह नाश्ता कर मजदूरी के लिए निकले थे। रात भर घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह उनका शव कुरकुरी मुसहरी के पास पड़ा मिला, जिसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष मसूद हैदरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। थाना प्रभारी के अनुसार, शव पर ईंट-पत्थरों से पीटे जाने के स्पष्ट निशान हैं और गला दबाने के संकेत भी मिले हैं। मृतक के नाक और कान से खून निकल रहा था, जिससे यह प्रतीत होता है कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है।

अजय शर्मा के भाई मुन्ना शर्मा ने बताया कि अजय उनके छह भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके एक पुत्र हैं जो मजदूरी करते हैं और एक बेटी है जिसकी शादी होनी बाकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अजय शर्मा संभवतः कुरकुरी मुसहरी क्षेत्र में शराब पीने गए थे। लौटते समय ही संभवतः लूटपाट के इरादे से उनकी हत्या कर दी गई। इस इलाके में पहले भी कई लोगों की हत्या लूट के दौरान हो चुकी है।

बताया जाता है कि मुसहरी क्षेत्र में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शराब पीने वालों को निशाना बनाकर कुछ असामाजिक तत्व उन्हें लूट लेते हैं और विरोध करने पर बेरहमी से हत्या कर देते हैं। हालत यह है कि इस इलाके में पुलिस गश्ती भी नियमित रूप से नहीं होती, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। हत्या के पीछे लूटपाट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव