
पटना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित पटना आगमन को लेकर राजधानी में बिजली व्यवस्था को लेकर अभूतपूर्व सतर्कता बरती जा रही है। पेसू (पटना इलेक्ट्रिक सप्लाई अंडरटेकिंग) ने एयरपोर्ट से लेकर रोड शो मार्ग तक निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। राजभवन और एयरपोर्ट को दोहरी ग्रिड प्रणाली से जोड़ा गया है, ताकि किसी भी तकनीकी खराबी की स्थिति में वैकल्पिक आपूर्ति जारी रह सके।
जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट, राजभवन और वीरचंद पटेल पथ जैसे अहम इलाकों में अस्थायी विद्युत कैंप लगाए जाएंगे, जहां अभियंताओं की टीम चौबीसों घंटे मौजूद रहेगी। एयरपोर्ट गेट के पास अंडरग्राउंड केबलों को हटाकर ड्रेनेज निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर दिया गया है, वहीं सुरक्षा के लिहाज से तारों की ऊंचाई भी बढ़ा दी गई है। साथ ही संचार केबलों की बंचिंग और जरूरत के मुताबिक एलटी एबी केबल की फिटिंग भी की गई है।
प्रधानमंत्री के रोड शो रूट पर मौजूद सभी वितरण उपकेंद्रों (डीएसएस) का रखरखाव कार्य समय से पहले पूरा कर लिया गया है। विद्युत भवन और वेटनरी सब स्टेशन को भी दुरुस्त कर दिया गया है। ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल ने पूरी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को फील्ड में जाकर अंतिम परीक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि दौरे के दौरान राजधानी की रौशनी एक पल को भी न थमे।
ब्यूरो रिपोर्ट