पटना।
पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जगनपुरा में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। एक सनकी दामाद ने अपने ही ससुराल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें खटाल संचालक चंद्रकांत प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की चपेट में आकर खटाल में बंधे कई मवेशी भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, आरोपी दामाद हाल ही में पत्नी की हत्या के मामले में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। बाहर आते ही वह प्रतिशोध की आग में ससुराल पहुंचा और बेहद नजदीक से चंद्रकांत प्रसाद पर चार गोलियां दाग दीं। हमले की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मवेशियों तक को नहीं बख्शा गया।

मृतक के परिजनों ने न केवल दामाद को, बल्कि उसके पिता को भी साजिश में शामिल बताया है। परिजनों का कहना है कि दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी। इस दोहरे आरोप से मामले ने और भी गंभीर मोड़ ले लिया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है।

घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर ट्रैफिक पुलिस की चेक पोस्ट थी, फिर भी आरोपी बेखौफ होकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव