पटना।
राजधानी पटना के न्यू पुनाईचक इलाके में शनिवार को दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया। इंदिरा भवन के पास सफेद इनोवा और काली स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद उपजा विवाद इतना बढ़ा कि कुछ देर बाद स्कॉर्पियो सवार युवक अपने साथियों के साथ लौटा और खुलेआम 10 राउंड फायरिंग कर दी। इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही कृष्णापुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि शुरूआती कहासुनी को राहगीरों ने शांत कर दिया था, लेकिन एक घंटे बाद बदमाशों की वापसी ने पूरे इलाके को दहला दिया। सौभाग्य से किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।

इस सनसनीखेज घटना के दौरान एक और चौंकाने वाली बात सामने आई। लॉ एंड ऑर्डर एडीजी पंकज दराद, जो पास की मीटिंग से लौट रहे थे, खुद इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी बने। उन्होंने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश भी की, लेकिन नशे में धुत अपराधी तेज रफ्तार में फरार हो गए। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर जांच में जुटी है।

ब्यूरो रिपोर्ट