फुलवारीशरीफ/पटना।

फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में चोरी की एक बेहद शातिर वारदात सामने आई है, जहाँ बच्चों का इस्तेमाल कर एक कार से लाखों रुपये से भरा बैग चुरा लिया गया। यह घटना खोजाई ईमली मोहल्ले की है, जिसे बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया गया।

घटना का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि एक बच्चा कार के पास आकर मोबिल गिरने का नाटक करता है। जैसे ही चालक डिक्की खोलकर मोबिल ढूंढने लगता है, पीछे से दूसरा बच्चा बैग उठाकर मौके से फरार हो जाता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में पहले भी हो चुकी हैं। बच्चों को मोहरा बनाकर चोरी कराई जा रही है, जिससे यह आशंका गहराती जा रही है कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय है। गिरोह जानबूझकर नाबालिगों का इस्तेमाल करता है ताकि पुलिस की कार्रवाई से बचा जा सके।

इसी तरह की एक और घटना पेठिया बाजार में भी हुई, जहाँ मोबाइल की चोरी में बच्चों का इस्तेमाल किया गया। इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।

फुलवारीशरीफ थाना पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले को गंभीरता से नहीं लिया और बच्चों से मामूली पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया। इससे अपराधियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं।

व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों ने मांग की है कि पुलिस त्वरित कार्रवाई करे, संगठित गिरोह की पहचान कर उसका भंडाफोड़ किया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

फिलहाल, थाना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव