बिहटा/पटना।
पटना के बिहटा स्थित आईआईटी पटना ने वैज्ञानिक शोध की दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया है। संस्थान के निदेशक प्रो. टी. एन. सिंह को रिसर्च डॉट कॉम की ओर से जारी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में अर्थ साइंसेज श्रेणी में भारत का नंबर 1 वैज्ञानिक घोषित किया गया है। यह रैंकिंग दुनियाभर के वैज्ञानिकों की शोध गुणवत्ता और प्रभाव को आधार मानकर तैयार की जाती है।

प्रो. सिंह के नाम 300 से ज़्यादा रिसर्च पेपर दर्ज हैं, जिन्हें हज़ारों बार वैज्ञानिक समुदाय ने उद्धृत किया है। उनके शोध का असर केवल अकादमिक दायरे तक सीमित नहीं रहा, बल्कि वैश्विक विज्ञान मंच पर भारत की मौजूदगी को भी मज़बूती दी है। इस रैंकिंग के लिए डाटा ओपनएलेक्स और क्रॉसरेफ जैसे प्रतिष्ठित स्रोतों से जुटाया गया है, जो इसे और भी भरोसेमंद बनाता है।

आईआईटी पटना में इस उपलब्धि के बाद उत्साह का माहौल है। संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रोफेसरों और कर्मचारियों ने इसे संस्थान की सामूहिक सफलता बताया है। सभी का मानना है कि प्रो. सिंह की यह उपलब्धि विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को नई ऊर्जा देगी और संस्थान को रिसर्च के क्षेत्र में और ऊंचाई तक ले जाने का हौसला देगी।

ब्यूरो रिपोर्ट