दानापुर।
दानापुर के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलर्स में हुए सनसनीखेज लूट कांड के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस लूटकांड में शामिल एक आरोपी को STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मरीन ड्राइव इलाके से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रोहित कुमार उर्फ लल्लू, निवासी नारायणपुर, आरा के रूप में की गई है।

एएसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि 31 जनवरी को आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने जीवा ज्वेलर्स पर धावा बोला था और भारी मात्रा में सोना, चांदी और हीरे के जेवरात लूट लिए थे। इस घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर एसटीएफ और विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया, जिसने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह गिरफ्तारी की।

पुलिस ने बताया कि रोहित के पास से एक स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है। इससे पहले भी पुलिस इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें आकाश कुमार उर्फ सूरज, आरती कुमारी, सरिता देवी और दीपक कुमार शामिल हैं। इनके पास से लूटे गए जेवरात, एक अपाचे बाइक और अपराध में इस्तेमाल कपड़े व जूते बरामद किए गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट