
पटना।
बेऊर थाना क्षेत्र के वृंदावन कॉलोनी रोड नंबर 2 में बुधवार को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान 18 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है, जो अजीत शाह की पत्नी थी. अजीत शाह पेशे से मजदूर है और उसका पूरा परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर गुजर-बसर करता है.
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरती देवी इस विवाह से खुश नहीं थी. इसी वर्ष फरवरी में उसकी शादी अजीत शाह से हुई थी, जो लड़की की मर्जी के खिलाफ हुई थी. दोनों परिवार आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं. शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन और विवाद की स्थिति बनी रहती थी.
बताया जा रहा है कि आरती देवी अपने ससुराल और पति के साथ सहज महसूस नहीं कर रही थी. इन तमाम पारिवारिक तनावों और असहमति के कारण उसने बुधवार को फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार साह ने बताया कि मृतका एक गरीब परिवार से थी और दोनों पक्ष मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. लड़का और लड़की की आपसी पसंद नहीं थी, जिससे अक्सर विवाद होते रहते थे. इसी तनाव के कारण नवविवाहिता ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया.
पुलिस ने यूडी (अस्वाभाविक मौत) केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है. फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव