
बिहटा।
6 मई 2025 (मंगलवार) को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 केवी अमहरा फीडर पर बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। यह शटडाउन रीकंडक्टरिंग कार्य के तहत किया जा रहा है, जिसमें पुराने और जर्जर हो चुके खुले तारों को हटाकर आधुनिक कवर कंडक्टर से बदला जाएगा। इस तकनीकी कार्य का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अधिक सुरक्षित और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
बिजली विभाग के अनुसार इस दौरान अमहरा, राघोपुर, बिक्रम रोड, औद्योगिक क्षेत्र और आईआईटी रोड समेत आसपास के इलाकों में बिजली सेवा प्रभावित रहेगी। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अवधि से पहले अपने बिजली पर निर्भर जरूरी कार्यों को निपटा लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
एसडीओ, बिहटा ने बताया— “हमारे तकनीकी कर्मी तेजी से कार्य को अंजाम देंगे। यह बदलाव उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है, ताकि भविष्य में ट्रिपिंग या शॉर्ट सर्किट की घटनाएं न हों। आम जनता से सहयोग की अपेक्षा है और विभाग समय से पहले आपूर्ति बहाल करने का भरसक प्रयास करेगा।”
ब्यूरो रिपोर्ट