पटना।
दानवीर भामाशाह की जयंती पर भारतीय लोकहित पार्टी ने जहानाबाद में वैश्य-व्यापारी-कारोबारी सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरुदेव श्री प्रेम की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम की शुरुआत भामाशाह सहित माता-पिता और गुरुजनों की वंदना से हुई, जिसने पूरे माहौल को प्रेरणादायक बना दिया।

समारोह में गया, नालंदा, पटना और जहानाबाद से आए वैश्य समाज के बुद्धिजीवी, कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। वक्ताओं ने कहा कि वैश्य समाज को अब तक राजनीतिक रूप से नजरअंदाज किया गया है, जबकि वह देश की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाता है। गुरुदेव श्री प्रेम ने वैश्य थाना की स्वीकृति को समाज की बड़ी उपलब्धि बताया और समाज को संगठित होकर राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का आह्वान किया।

मुखिया अशोक गुप्ता, शंकर कुमार केसरी, वंदना बर्नवाल, शैलेन्द्र साहू, रंजीत मुखिया और सुनील प्रसाद सहित अन्य वक्ताओं ने वैश्य समाज की दशा-दिशा पर विचार रखे। कार्यक्रम का समापन समाज की एकता, सम्मान और अधिकारों की प्राप्ति के संकल्प के साथ हुआ।

ब्यूरो रिपोर्ट अजीत यादव