
धमदाहा/पुर्णिया।
शनिवार को धमदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण ‘सम्बल’ योजना के अंतर्गत बुनियाद केंद्र, धमदाहा में 24 दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राई-साइकिल का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बुनियाद केंद्र के भौतिक चिकित्सक एवं केंद्र प्रभारी डॉ. नौशाद आलम ने बताया कि ‘सम्बल’ योजना के तहत चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों को शिक्षा या रोजगार हेतु बैट्री चालित ट्राई-साइकिल प्रदान की जा रही है। ट्राई-साइकिल प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन स्वयं या बुनियाद केंद्र की सहायता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों में आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (60% या उससे अधिक), निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार की फोटो, जाति प्रमाण पत्र, विद्यार्थी पहचान पत्र या रोजगार प्रमाण पत्र शामिल हैं। जिन दिव्यांगजनों की दिव्यांगता 40% से 60% के बीच है, उन्हें हस्तचालित ट्राई-साइकिल प्रदान की जाती है, जिसके लिए आवेदन निकटतम बुनियाद केंद्र में किया जा सकता है।

बुनियाद केंद्र द्वारा दिव्यांगजनों को बैसाखी, लाठी, स्मार्ट केन, व्हीलचेयर एवं कृत्रिम अंग जैसी सहायक उपकरण भी निःशुल्क दिए जाते हैं। साथ ही वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों के लिए फिजियोथेरपी की सुविधा आधुनिक मशीनों और एक्सरसाइज़ तकनीकों के माध्यम से उपलब्ध है। कमर दर्द, घुटना दर्द, जोड़ दर्द, कंधा दर्द और लकवा जैसी समस्याओं का उपचार भी किया जाता है।
50 वर्ष से अधिक आयु के लाभुकों को आंखों की जांच के बाद चश्मा तथा श्रवण संबंधित समस्याओं की जांच के बाद श्रवण यंत्र भी निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।
बैट्री चालित ट्राई-साइकिल वितरण को धमदाहा के ग्रामीण विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार एवं बुनियाद केंद्र प्रभारी डॉ. नौशाद आलम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर हेमलता कुमारी, पंचम कुमार, दीपक कुमार एवं मुन्ना कुमार उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट संतोष कुमार